Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक निवेश आकर्षित करने के लिए जापान के एक हफ्ते के दौरे पर जाएंगे

Naveen Patnaik
प्रतिरूप फोटो
ANI

राज्य के उद्योग एवं एमएसएमई मंत्री प्रताप केसरी देब ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हम जापानी निवेशकों को यहां निवेश करने को प्रेरित कर सकेंगे। हमारे यहां स्थिर सरकार के साथ-साथ व्यापक प्राकृतिक संसाधन और व्यापार अनुकूल नीतियां हैं।’’

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए सोमवार को जापान के एक हफ्ते के दौर पर रवाना होंगे। अधिकारियों ने कहा कि पटनायक तोक्यो, क्योतो और ओसाका में कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद नौ अप्रैल को लौट आएंगे। राज्य के उद्योग एवं एमएसएमई मंत्री प्रताप केसरी देब ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हम जापानी निवेशकों को यहां निवेश करने को प्रेरित कर सकेंगे। हमारे यहां स्थिर सरकार के साथ-साथ व्यापक प्राकृतिक संसाधन और व्यापार अनुकूल नीतियां हैं।’’

इसे भी पढ़ें: Prime Minister रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रियायतें बहाल करें : केजरीवाल

अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा सरकार पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण, वाहन कलपुर्जे, इलेक्ट्रॉनिक्स, रसायन एवं पेट्रोकैमिकल, खनन, धातु और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में जापान से निवेश लाने की कोशिश करेगी। पटनायक की अगुवाई में उच्चाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल का दौरा मंगलवार से शुरू होगा। एक विज्ञप्ति में बताया गया कि यह प्रतिनिधिमंडल संभावित निवेशकों के साथ बैठकें करेगा, ‘ओडिशा व्यापार सम्मेलन तोक्यो 2023’ आयोजित करेगा और जापान में रह रहे ओडिशा के लोगों से मुलाकात करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़