राजस्थान: महिला ने पांच वर्षीय बेटे की हत्या करने के बाद आत्महत्या की

suicide
creative common

सीताराम ने बताया कि वास्तविक कारणों का पता जांच और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद सामने आ पायेगा। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों ने पति और ससुराल पक्ष पर हत्या का संदेह जाहिर किया।

राजस्थान के उदयपुर जिले में एक महिला ने अपने पांच वर्षीय बेटे को फंदे से लटकाने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

फलासिया थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि दमाणा गांव की रहने वाली कमला देवी (27) और उसके पांच वर्षीय बेटे हिमांशु का शव बृहस्पतिवार को घर के कमरे में लटका हुआ पाया गया।

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भिजवाया। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह दोनों का पोस्टमार्टम किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि महिला का किसी बात को लेकर अपने पति के साथ विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।अधिकारी ने बताया कि ऐसा हो सकता है कि महिला ने पहले अपने बेटे को फंदें से लटकाया और उसके बाद खुद भी फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

सीताराम ने बताया कि वास्तविक कारणों का पता जांच और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद सामने आ पायेगा। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों ने पति और ससुराल पक्ष पर हत्या का संदेह जाहिर किया।

अधिकारी ने बताया कि आदिवासी बाहुल्य इलाके में महिला की मौत की खबर मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोश जताया तथा इलाके में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़