पंजाब में मादक पदार्थ का तस्कर गिरफ्तार, एक किलो से अधिक हेरोइन जब्त

heroin
ANI

भारत में मादक पदार्थों की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करता था। उन्होंने बताया कि इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। डीजीपी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के पाकिस्तान से संचालित हो रहे गिरोह के साथ कथित तौर पर संबद्ध एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सीमा पार से तस्करी करने वाले नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ‘पठानकोट काउंटर इंटेलिजेंस’ ने गुरदासपुर पुलिस के साथ चलाए गए एक संयुक्त अभियान में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.350 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पाकिस्तान से संचालित हो रहे तस्करी गिरोह के संपर्क में था। वह भारत में मादक पदार्थों की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करता था। उन्होंने बताया कि इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। डीजीपी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़