मध्यप्रदेश के उज्जैन में हिजाब को लेकर लगाया गया आपत्तिजनक पोस्टर हटाया गया, मामला दर्ज

Hijab

मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में अमन बिगाड़ने के मकसद से शरारती तत्वों ने हिजाब पर एक आपत्तिजनक पोस्टर लगा दिया, जिसे पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह हटा दिया है। पुलिस ने बताया कि यह पोस्टर कलेक्टर कार्यालय के पास के क्षेत्र में लगाया गया था।

उज्जैन (मप्र)। मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में अमन बिगाड़ने के मकसद से शरारती तत्वों ने हिजाब पर एक आपत्तिजनक पोस्टर लगा दिया, जिसे पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह हटा दिया है। पुलिस ने बताया कि यह पोस्टर कलेक्टर कार्यालय के पास के क्षेत्र में लगाया गया था। माधव नगर के थाना निरीक्षक मनीष लोढ़ा ने बताया कि इस पोस्टर में कुछ चीजें ऐसी थीं, जो माहौल को बिगाड़ने के उद्देश्य थीं।

इसे भी पढ़ें: तेज हवा के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार, अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रहा

उन्होंने कहा कि इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों (जिन्होंने पोस्टर लगाया) के खिलाफ भादंसं की धाराओं- 294 (अश्लील कार्य) और 505 (2) (विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता, घॄणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी है। नगर पुलिस अधीक्षक हेमलता अग्रवाल ने बताया कि जिस इलाके में पोस्टर मिला है, वहां के कुछ सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़