NSUI ने PM Modi को लिखा पत्र, DU के एक कॉलेज का नाम मनमोहन सिंह के नाम पर रखने की मांग की

Manmohan Singh
ANI
अंकित सिंह । Jan 2 2025 4:43PM

सावरकर के नाम पर कॉलेज नजफगढ़ में पश्चिमी दिल्ली परिसर में बनेगा और दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के नाम पर संस्थान फतेहपुर बेरी में डीयू के पूर्वी दिल्ली परिसर में स्थापित किया जाएगा।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने गुरुवार को पीएम मोदी से दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत एक कॉलेज का नाम दिवंगत पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखने का आग्रह किया। पीएम मोदी को लिखे पत्र में एनएसयूआई ने यह भी मांग की कि एक केंद्रीय विश्वविद्यालय का नाम डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाए और पाठ्यक्रम में उनकी जीवन यात्रा को शामिल किया जाए। यह मांग तब हुआ है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय के दो नए परिसरों की आधारशिला रखने की चर्चा है, जिनमें वीर सावरकर और दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के नाम पर कॉलेज होंगे।

इसे भी पढ़ें: जहां भी चुनाव होते हैं, वे वहां के वोटर बन जाते हैं... संजय सिंह के मानहानि नोटिस के जवाब में बोले मनोज तिवारी

सावरकर के नाम पर कॉलेज नजफगढ़ में पश्चिमी दिल्ली परिसर में बनेगा और दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के नाम पर संस्थान फतेहपुर बेरी में डीयू के पूर्वी दिल्ली परिसर में स्थापित किया जाएगा। पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री दिल्ली विश्वविद्यालय में 600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली तीन नई परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे। इनमें पूर्वी दिल्ली के सूरजमल विहार के पूर्वी परिसर में एक अकादमिक ब्लॉक, द्वारका के पश्चिमी परिसर में एक अकादमिक ब्लॉक और नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का भवन भी शामिल है। 

इसे भी पढ़ें: अपने हिस्से का पैसा नहीं दे रही दिल्ली सरकार, यमुना की सफाई को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा दावा

इस कॉलेज में शिक्षा के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। पीएमओ ने कहा कि मोदी दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास परियोजना के तहत झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के लिए नवनिर्मित फ्लैटों का दौरा करेंगे और पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे तथा 1,675 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ ने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री की सभी के लिए आवास पहल के अनुरूप है। परियोजना का उद्देश्य दिल्ली में जेजे क्लस्टरों के निवासियों को पर्याप्त सुविधाओं से सुसज्जित बेहतर और स्वस्थ रिहायशी वातावरण प्रदान करना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़