अपने हिस्से का पैसा नहीं दे रही दिल्ली सरकार, यमुना की सफाई को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा दावा

Nitin Gadkari
ANI
अंकित सिंह । Jan 2 2025 3:01PM

नितिन गडकरी ने कहा कि वायु प्रदूषण और यातायात की समस्या के कारण दिल्ली को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को प्रदूषण और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है।

दिल्ली में चुनावी हलचल के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं कि आने वाले दो साल में 1 लाख करोड़ रुपये के काम होंगे, पूरी दिल्ली की तस्वीर बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे योजना के तहत, हमारे पास यमुना को साफ करने के लिए कुछ योजनाएं हैं, हम सीवेज के पानी को यमुना में जाने से रोकने के लिए काम कर रहे हैं। लेकिन, चूंकि दिल्ली सरकार परियोजनाओं के लिए अपने हिस्से का पैसा नहीं दे रही है, इसलिए कुछ काम अभी बाकी हैं। 

इसे भी पढ़ें: अमित मालवीय और मनोज तिवारी को AAP सासंद संजय सिंह ने भेजा कानूनी नोटिस, फर्जी वोटर आईडी का है मामला

नितिन गडकरी ने कहा कि वायु प्रदूषण और यातायात की समस्या के कारण दिल्ली को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को प्रदूषण और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय कई परियोजनाओं पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम 65,0000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं, जिनमें से 33,000 करोड़ रुपये का काम पहले ही पूरा हो चुका है और आने वाले वर्ष में हम 32,000 करोड़ रुपये का बचा हुआ काम पूरा कर लेंगे।

इसे भी पढ़ें: मनोज तिवारी का बड़ा आरोप, केजरीवाल की कठपुतली हैं आतिशी, रिमोट की तरह कर रहे इस्तेमाल

जैसा कि दिल्ली आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तैयार हो रही है, सभी सात भाजपा सांसदों ने प्रस्तावित सड़क परियोजनाओं पर चर्चा करने के लिए बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उनका एजेंडा परियोजनाओं का एक सेट प्राप्त करना है जो राष्ट्रीय राजधानी में यातायात की भीड़ और प्रदूषण को संबोधित करेगा। भाजपा सांसदों ने दिल्ली के परिवहन नेटवर्क में सुधार लाने के उद्देश्य से चार परियोजनाओं की रूपरेखा वाला एक ज्ञापन प्रस्तुत किया। इन पहलों का उद्देश्य अंतरराज्यीय यातायात को कम करना और शहर में बाहरी वाहनों के प्रवेश को सीमित करना था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़