अब भाजपा की पहचान बनेगी यह खास टोपी, अहमदाबाद के रोड शो में पीएम मोदी ने किया था इस्तेमाल
मोदी का अहमदाबाद में रोड शो चार राज्यों में मिली जीत के बाद हुआ था। जानकारी के मुताबिक सभी सांसदों को इस टोपी के साथ एनर्जी बूस्टर चॉकलेट भी दी गई है। यह टोपी ठीक उसी टोपी से मिलती जुलती है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहना था।
आज भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई बैठक में भाजपा के सभी सांसद और मंत्री मौजूद रहे। इस दौरान पार्टी की ओर से भाजपा के सभी मंत्रियों और सांसदों को एक खास टोपी भी दी गई है। यह वही टोपी है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के रोड शो में पहना था। मोदी का अहमदाबाद में रोड शो चार राज्यों में मिली जीत के बाद हुआ था। जानकारी के मुताबिक सभी सांसदों को इस टोपी के साथ एनर्जी बूस्टर चॉकलेट भी दी गई है। यह टोपी ठीक उसी टोपी से मिलती जुलती है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहना था। इसी आधार पर भाजपा के कई नेताओं ने चुनावी प्रचार के दौरान इस टोपी को पहना था जो की खूब लोकप्रिय भी हुआ।
यही कारण है कि भाजपा ने वर्तमान की राजनीति में टोपी की अहमियत को समझते हुए ऐसा फैसला लिया है। दावा किया जा रहा है कि भाजपा के सभी सांसदों को यह टोपी दी गई है। भाजपा के चुनाव निशान वाली यह खास टोपी गुजरात में तैयार की गई है। हालांकि प्रधानमंत्री ने गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड की टोपी और ब्रह्मकमल पहना था। लेकिन भाजपा की टोपी उससे अलग है। हालांकि, डिजाइन उसी के तर्ज पर है। माना जा रहा है कि गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह टोपी काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। इस टोपी को भगवा रंग दिया गया है जो कि गुजराती अस्मिता को जोड़ती है। आपको बता दें कि इस बार गुजरात में आम आदमी पार्टी भी दम लगा रही है।Sporting the Saffron Cap with friends and colleagues from the @BJP4India, at the Parliamentary party meeting today.
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) April 5, 2022
This cap was first worn by PM @narendramodi ji in Ahmedabad, after the party secured election victory in 4 States. pic.twitter.com/GH8Gj22b1m
इसे भी पढ़ें: अपने सांसदों से सोनिया गांधी ने कहा- कांग्रेस का फिर से मजबूत होना लोकतंत्र और समाज के लिए जरूरी
कई मंत्रियों ने इस टोपी को पहना है और अपनी तस्वीरें भी साझा की है। कुल मिलाकर देखें तो यह टोपी भाजपा कार्यकर्ताओं को उत्साहित करेगी। इस टोपी के बदौलत भाजपा की एक अपनी पहचान होगी। देश में कई टोपी सुर्खियों में रही है। इसमें नेहरू टोपी भी शामिल है। वर्तमान की राजनीति में देखें तो समाजवादी पार्टी की टोपी की चर्चा खूब होती है। उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान इस टोपी को लेकर भाजपा ने जबरदस्त तरीके से निशाना भी साधा था। इसके अलावा आम आदमी पार्टी भी राजनीति में टोपी का इस्तेमाल करती हैं।
अन्य न्यूज़