वक्फ बिल में कुछ भी गलत नहीं, JDU का खुलकर किया समर्थन, ललन सिंह बोले- नीतीश नहीं करते वोटबैंक की राजनीति

भाजपा के बाद एनडीए के चार सबसे बड़े घटक दल तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी), जनता दल (यूनाइटेड), शिवसेना और लोजपा (रामविलास) ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सरकार के रुख का समर्थन करने को कहा है।
बुधवार को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा और पारित होने के लिए जोरदार हंगामा हो रहा है। सरकार विधेयक को पारित कराने के लिए दृढ़ संकल्प है और विपक्ष एकजुट होकर प्रस्तावित कानून को असंवैधानिक बताकर उसकी निंदा कर रहा है। विधेयक गुरुवार को राज्यसभा में पेश किए जाने की संभावना है, जिसमें प्रस्तावित कानून पर बहस के लिए दोनों सदनों को आठ-आठ घंटे आवंटित किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: न्यायालय ने बिहार में पुल ढहने की घटनाओं से संबंधित याचिका पटना उच्च न्यायालय स्थानांतरित की
एनडीए मजबूत
भाजपा के बाद एनडीए के चार सबसे बड़े घटक दल तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी), जनता दल (यूनाइटेड), शिवसेना और लोजपा (रामविलास) ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सरकार के रुख का समर्थन करने को कहा है। नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने साफ तौर पर संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक का समर्थन किया है। केंद्रीय मंत्री और जेडीयू सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि विपक्ष धर्मनिरपेक्षता के नाम पर लोगों को बांट रहा है। उन्होंने कहा कि विधेयक का विरोध करने का कोई कारण नहीं है। नीतीश कुमार वोटबैंक की राजनीति नहीं करते।
ललन सिंह का तर्क
ललन सिंह ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा हो रही है। चर्चा की शुरुआत से ही यह माहौल बनाने की कोशिश की गई है कि बिल मुस्लिम विरोधी है। लेकिन बिल मुस्लिम विरोधी बिल्कुल नहीं है। वक्फ एक तरह का ट्रस्ट है जो मुसलमानों के हित में काम करने के लिए बनाया गया है। यह कोई धार्मिक संगठन नहीं है। ट्रस्ट को मुसलमानों के सभी वर्गों के साथ न्याय करने का अधिकार है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। आज एक नैरेटिव बनाया जा रहा है। पीएम मोदी की आलोचना की जा रही है, अगर आपको वह पसंद है तो उनकी तरफ मत देखिए। लेकिन उनके अच्छे काम की सराहना कीजिए।
इसे भी पढ़ें: 'दिल और दिमाग से बीजेपी के हो चुके हैं ललन सिंह', तेजस्वी यादव के बयान पर अब केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार
शिंदे गुट का बयान
शिवसेना (शिंदे गुट) नेता श्रीकांत शिंदे ने वक्फ विधेयक का समर्थन किया। श्रीकांत शिंदे ने उद्धव ठाकरे की पार्टी की आलोचना करते हुए पूछा कि अगर बालासाहेब ठाकरे आज जीवित होते तो क्या यूबीटी गुट वक्फ विधेयक का विरोध कर पाता। एनडीए के पास निचले सदन में 293 सांसद हैं, जिसकी मौजूदा ताकत 542 है, और भाजपा अक्सर स्वतंत्र सदस्यों और पार्टियों का समर्थन हासिल करने में सफल रही है। विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक ने भी एकजुट चेहरा पेश किया, क्योंकि इसके दलों ने संसद भवन में एक बैठक में विधेयक का विरोध करने के लिए अपनी संयुक्त रणनीति पर चर्चा की।
अन्य न्यूज़