'दिल और दिमाग से बीजेपी के हो चुके हैं ललन सिंह', तेजस्वी यादव के बयान पर अब केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार

तेजस्वी पर वार करते हुए ललन सिंह ने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि उनके पास ऐसा कौन सा हुनर था कि वे नाबालिग रहते हुए अरबपति बन गए। उन्हें इस हुनर को देश और बिहार के युवाओं के साथ साझा करना चाहिए।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह स्पष्ट है कि ललन सिंह मानसिक और शारीरिक रूप से बीजेपी के हैं। वह दिल और दिमाग से बीजेपी के हैं। सीएम के चेहरे का केवल इस्तेमाल किया जा रहा है। अब इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता राजीव रंजन (ललन) सिंह ने अब पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जैसे लोगों के बयानों पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है। वे मवेशियों का चारा, बिहार के गरीबों का पैसा और नौकरी के नाम पर गरीबों की जमीन खाने में माहिर हैं। उन्हें इन सब पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: 'यह मुसलमानों पर हमला', Waqf Bill पर बोले Tejashwi Yadav, नागपुर का कानून थोपना चाहती है बीजेपी, हमें मंजूर नहीं
नाबालिग रहते अरबपति कैसे बन गए
तेजस्वी पर वार करते हुए ललन सिंह ने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि उनके पास ऐसा कौन सा हुनर था कि वे नाबालिग रहते हुए अरबपति बन गए। उन्हें इस हुनर को देश और बिहार के युवाओं के साथ साझा करना चाहिए। इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद)के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के विकास में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के योगदान पर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बहस के लिए चुनौती दी। पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने पटना में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शाह पर आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री ने दो दिन पहले गोपालगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए उनके पिता लालू प्रसाद यादव को निशाना बनाया था।
इसे भी पढ़ें: कन्हैया कुमार के बाउंसरों ने कार्यकर्ताओं को पीटा! हंगामे के बाद बिहार में रोकी यात्रा, दिल्ली रवाना
अमित शाह को चुनौती
तेजस्वी ने कहा, ‘‘अमित शाह, लालू जी को छोड़ दें और मुझसे बात करें। मैं उनके साथ सार्वजनिक बहस के लिए तैयार हूं, वह समय और स्थान तय करें।’’ तेजस्वी ने दावा किया कि उनके पिता लालू यादव के शासनकाल में बिहार को जो केंद्रीय सहायता मिली थी, वह मौजूदा सरकार की मदद से कहीं अधिक थी।तेजस्वी ने कहा, ‘‘शाह ने दावा किया था कि बिहार में माता सीता का मंदिर बनाया जाएगा जबकि उन्हें नहीं पता कि मंदिर पहले से ही बना हुआ है। जब मैं प्रदेश सरकार में शामिल था, तो इस मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए धन स्वीकृत किया गया था।’’
अन्य न्यूज़