कुछ धनी लोगों के काले धन को सफेद करने के लिए नोटबंदी की गई: राहुल

noteban-were-made-to-whiten-the-money-of-some-rich-people-rahul
[email protected] । Oct 30 2018 8:18AM

भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आरोपों को ‘‘निराधार’’ बताया। विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘राहुल संभवत: उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन करने और ‘प्रसाद’ ग्रहण करने के बाद उससे प्रभावित हो गए हैं और आधारहीन आरोप लगा रहे हैं।’’

झाबुआ (मप्र)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि ‘‘कुछ धनी लोगों के काले धन को सफेद करने के लिए’’ 2016 में नोटबंदी की गई थी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वह ‘‘जादूगर’’ थे जिन्होंने यह काम किया। मध्यप्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनके शासनकाल में राज्य में ‘‘घोर भ्रष्टाचार’’ हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि एक मुख्यमंत्री ‘मामाजी’ के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आया था लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी की गलती की वजह से जल रहा है जम्मू कश्मीर: राहुल गांधी

शिवराज पर साधा निशाना

हालांकि राहुल ने मुख्यमंत्री का नाम उजागर नहीं किया लेकिन संभवत: वह चौहान का जिक्र कर रहे थे क्योंकि वह ‘मामाजी’ के नाम से लोकप्रिय हैं। राहुल ने कहा, ‘‘उधर चौकीदार, इधर मामाजी। मामाजी के जो बेटे हैं, पनामा पेपर्स में उनका नाम निकलता है।’’ राहुल ने कहा, ‘‘नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का नाम निकलता है...पाकिस्तान जैसे देश में उनको जेल में डाल देते हैं। मगर यहां के मुख्यमंत्री का बेटा, उसका नाम पनामा पेपर्स में निकलता है तो कोई कार्रवाई नहीं होती।’’ 

यह भी पढ़ें: 10 दिन में नहीं माफ हुआ किसानों का कर्जा तो 11वें दिन CM बदलेगा: राहुल गांधी

कैलाश विजयवर्गीय का पलटवार

भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आरोपों को ‘‘निराधार’’ बताया। विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘राहुल संभवत: उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन करने और ‘प्रसाद’ ग्रहण करने के बाद उससे प्रभावित हो गए हैं और आधारहीन आरोप लगा रहे हैं।’’ राज्य भाजपा के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने आरोपों पर हंसते हुए कहा, ‘‘मैंने सोशल मीडिया में सुना है कि भाषण देते समय उनका दिमाग काम नहीं करता है। झाबुआ में भाषण साबित करता है कि मानसिक रूप से वह अपरिपक्व हैं और आधारहीन आरोप लगा रहे हैं।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़