मुख्यमंत्री केजरीवाल को डीएमआरसी के कार्यक्रम में नहीं बुलाना ओछी मानसिकता का परिचायक: आतिशी

atishi
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

आम आदमी पार्टी (आप) की नेता ने कहा कि डीएमआरसी के कार्यक्रम में केजरीवाल को आमंत्रित नहीं करना ओछी मानसिकता को दर्शाता है। आतिशी के इन आरोपों को लेकर डीएमआरसी या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार को एक मेट्रो लाइन के उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किए जाने को लेकर नाराजगी जताई है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं करना ओछी मानसिकता को दर्शाता है औरप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दलगत राजनीति से ऊपर उठना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली मेट्रो में सफर किया और दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर-21 से सेक्टर-25 स्थित नए मेट्रो स्टेशन ‘यशोभूमि’ तक के दो किलोमीटर लंबे विस्तार का उद्घाटन किया।

आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) केंद्र और दिल्ली सरकार का आधी-आधी साझीदारी वाला उपक्रम है। आतिशी ने कहा, ‘‘ इसका मतलब है कि आधी धनराशि दिल्ली सरकार द्वारा और आधा हिस्सा केंद्र द्वारा खर्च किया जाता है। लेकिन इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री को बुलाना महत्वपूर्ण नहीं समझा गया। मैं प्रधानमंत्री को बताना चाहती हूं कि वह सभी राज्य सरकारों के संरक्षक हैं। उन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठना चाहिए। ’’ आम आदमी पार्टी (आप) की नेता ने कहा कि डीएमआरसी के कार्यक्रम में केजरीवाल को आमंत्रित नहीं करना ओछी मानसिकता को दर्शाता है। आतिशी के इन आरोपों को लेकर डीएमआरसी या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़