Nostalgic Kashmir Photo Exhibition में Kashmir के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति की दिख रही है झलक
इस प्रदर्शनी में कश्मीर के इतिहास से जुड़े विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया है। श्रीनगर के लाल चौक में लगी फोटो प्रदर्शनी के आयोजक शौकत रशीद वानी ने इस आयोजन के बारे में प्रभासाक्षी से बातचीत करते हुए कहा कि वह 90 के दशक से दुर्लभ तस्वीरें एकत्रित कर रहे हैं।
तस्वीरें बहुत कुछ कहती हैं। जरूरत नहीं कि आप किसी का इतिहास जानने के लिए मोटी-मोटी पुस्तकें पढ़ें, यदि हर काल की तस्वीरें उपलब्ध हैं तो उन पर निगाह डाल कर भी इतिहास से अवगत हुआ जा सकता है। कश्मीर के इतिहास और संस्कृति के बारे में जानने की रुचि जो लोग भी रखते हैं वह इस समय श्रीनगर में चल रही दुर्लभ तस्वीरों की प्रदर्शनी को देखने जा सकते हैं। हम आपको बता दें कि कश्मीर के गौरवशाली अतीत को दर्शाने के लिए श्रीनगर में नोस्टाल्जिक कश्मीर नामक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में आंगुतक आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Parliament: Lok Sabha में Amit Shah की दहाड़, Rajya Sabha में Data Protection Bill सहित कई विधेयक पास
इस प्रदर्शनी में कश्मीर के इतिहास से जुड़े विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया है। श्रीनगर के लाल चौक में लगी फोटो प्रदर्शनी के आयोजक शौकत रशीद वानी ने इस आयोजन के बारे में प्रभासाक्षी से बातचीत करते हुए कहा कि वह 90 के दशक से दुर्लभ तस्वीरें एकत्रित कर रहे हैं और उनके पास जो फोटो संग्रह है उसके माध्यम से कश्मीर के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में लोगों को जानने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे के साथ इन तस्वीरों को इकट्ठा करने या उनका प्रिंट हासिल करने के लिए दुनिया के कई कोनों में गया। उन्होंने कहा कि इन तस्वीरों में ऐतिहासिक स्थानों, कला, संस्कृति, शिल्प, लोगों और धार्मिक स्थानों के बारे में कुछ दुर्लभ जानकारियां शामिल हैं जोकि लोगों को काफी रोचक लग रही हैं। शौकत रशीद वानी ने कहा कि कश्मीर में लड़के और लड़कियों के पहले स्कूल से लेकर डोगरा काल के दौरान शिकार संस्कृति तक की अद्वितीय तस्वीरें इस संग्रह में शामिल हैं।
अन्य न्यूज़