Karnataka Election 2023 । रैली के दौरान की थी रुपयों की बारिश, DK Shivakumar के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध दर्ज

DK Shivakumar
Creative Common

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने मांड्या तालुक के बेविनाहल्ली में मंगलवार को ‘‘पैसे फेंके थे। इसके एक दिन बाद ही बुधवार को निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी थी।

चुनाव प्रचार के दौरान नकदी वितरित करने के आरोपों को लेकर कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष वी डी शिवकुमार के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में एक गैर-संज्ञेय अपराध दर्ज किया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने मांड्या तालुक के बेविनाहल्ली में मंगलवार को ‘‘पैसे फेंके थे। इसके एक दिन बाद ही बुधवार को निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी थी।

इसे भी पढ़ें: Karnataka Election: मांड्या में रैली के दौरान डीके शिवकुमार ने लोगों पर की रुपयों की बारिश

मांड्या के पुलिस अधीक्षक यातिश एन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। इस संबंध में गैर संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया है और मामले को अदालत का निर्देश प्राप्त करने के लिए उसके सामने पेश किया जाएगा।’’ इस बीच, मांड्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिवकुमार केवल उन कलाकारों को पैसे दे रहे थे, जिन्होंने पार्टी के प्रचार अभियान के दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया था। उन्होंने इस आरोप का खंडन किया कि शिवकुमार ने 10 मई को होने वाले मतदान से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए धन बांटा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़