छह ने राष्ट्रपति चुनावों के लिए नामांकन दाखिल किया

[email protected] । Jun 15 2017 7:00PM

मुंबई के पटेल दंपति (सायरा बानो मोहम्मद पटेल और मोहम्मद पटेल अब्दुल हामिद) सहित छह लोगों ने राष्ट्रपति चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन अपना पर्चा दाखिल किया।

नयी दिल्ली। मुंबई के पटेल दंपति (सायरा बानो मोहम्मद पटेल और मोहम्मद पटेल अब्दुल हामिद) सहित छह लोगों ने राष्ट्रपति चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन अपना पर्चा दाखिल किया। तमिलनाडु के के. पद्मराजन, मध्य प्रदेश के आनंद सिंह कुशवाहा, तेलंगाना के ए. बाला राज और पुणे के कोंडेकर विजयप्रकाश ने भी राष्टपति चुनावों के लिएअपना नामांकन-पत्र दाखिल किया। हालांकि, इन सभी का नामांकन रद्द होना तय है क्योंकि इनमें से किसी ने भी निर्वाचक मंडल में से 50 प्रस्तावकों और प्रस्ताव के इतने ही समर्थकों के दस्तखत की अनिवार्य शर्त पूरी नहीं की है।

लोकसभा, राज्यसभा और राज्यों की विधानसभों के निर्वाचित सदस्य राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में शामिल होते हैं। निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में मौजूद सूत्रों के मुताबिक, पटेल दंपति ने निर्वाचन अधिकारी को बताया कि यदि उनमें से कोई एक राष्ट्रपति बन जाए और दूसरा उप-राष्टपति बन जाए तो यह 'अच्छा' रहेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़