Noida: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, एक व्यक्ति की मौत

Speeding car
प्रतिरूप फोटो
twitter

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तुषार दिल्ली के करोल बाग में एक फाइनेंस कंपनी के लोन विभाग में नौकरी करते थे। शुभम ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

नोएडा  जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के मयूर गोल चक्कर के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर शौचालय की दीवार में जा घुसी। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कार में बैठी युवती समेत तीन लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया

। उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई। अन्य दोनों घायलों की भी हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि सोमवार को सेक्टर-126 स्थित मयूर गोल चक्कर के पास एक कार तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में लखनऊ निवासी तुषार चौधरी की मौत हो गई जबकि आगरा निवासी शुभम व लखनऊ निवासी सागारिका मित्रा घायल हो गए।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तुषार दिल्ली के करोल बाग में एक फाइनेंस कंपनी के लोन विभाग में नौकरी करते थे। शुभम ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़