नोएडा पोंजी घोटाला: ईडी ने 55 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कीं
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को नोएडा के 3,700 करोड़ रुपये के पोंजी घोटाले की जांच के सिलसिले में 55 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां कुर्क कीं। यह मामला नोएडा की एक कंपनी से संबंधित है।
लखनऊ। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को नोएडा के 3,700 करोड़ रुपये के पोंजी घोटाले की जांच के सिलसिले में 55 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां कुर्क कीं। यह मामला नोएडा की एक कंपनी से संबंधित है जिसने सोशल मीडिया पर 'लाइक्स' के लिए पैसा देने का वादा कर लाखों लोगों को चूना लगाया है।
इससे पहले ईडी ने मार्च में 599 करोड़ रुपये की संपत्तियों को कुर्क किया था। इसके साथ अब इस मामले में कुर्क की गई संपत्तियों का आंकड़ा 654 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इस बारे में अस्थायी आदेश केंद्रीय जांच एजेंसी के संयुक्त निदेश राजेश्वर सिंह (लखनऊ क्षेत्र इकाई) ने जारी किया। सिंह ने बताया कि यस बैंक के खाते में पड़े 40 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक के एस्क्रो खाते में पड़ी 5.09 करोड़ रुपये की राशि, 3.61 करोड़ रुपये की सावधि जमा, ग्रेटर नोएडा में छह करोड़ रुपये की वाणिज्यिक संपत्ति को मनी लांड्रिंग रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत कुर्क किया गया है। अधिकारी ने बताया कि आदेश के जरिये कुर्क संपत्तियों का मूल्य 55.43 करोड़ रुपये बैठता है। यह मामला एब्लेज इन्फो साल्यूशन प्राइवेट लि. से संबंधित है। इस कंपनी के मालिक और घोटाले में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अनुभव मित्तल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
अन्य न्यूज़