Mayawati के कार्यकाल में नोएडा का काफी विकास हुआ : बसपा उम्मीदवार सोलंकी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 3 2024 9:14AM
सोलंकी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मायावती के शासन काल में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अद्वितीय विकास हुआ। चाहे वह विश्वविद्यालय हों, इंटर कॉलेज हों, निजी और सरकारी अस्पताल हों या यमुना एक्सप्रेसवे और अन्य सड़कें हों, यह सब उनके शासन के दौरान विकसित हुआ।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने मंगलवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल के दौरान नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किए गए विकास कार्य ‘‘बेमिसाल’’ हैं।
सोलंकी ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने कहा कि वह भ्रष्टाचार खत्म करने और सांप्रदायिक सद्भाव के मुख्य एजेंडे के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। सोलंकी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मायावती के शासन काल में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अद्वितीय विकास हुआ। चाहे वह विश्वविद्यालय हों, इंटर कॉलेज हों, निजी और सरकारी अस्पताल हों या यमुना एक्सप्रेसवे और अन्य सड़कें हों, यह सब उनके शासन के दौरान विकसित हुआ।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़