Lockdown में कोई भी भूखा न सोए, गोरखपुर में किया जा रहा खाद सामग्री का वितरण

distribution food
प्रणव तिवारी । May 26 2021 8:04PM

कोरोना महामारी के दौर में लॉकडाउन में रोजी रोटी पर संकट आ गया है।इसी क्रम में राधे-राधे ज्वेलर के राजेश तुलसी आयन जी द्वारा 100 पैकेट ब्रेड दिया गया। जिसका वितरण गोरखनाथ ओवर ब्रिज ऊपर व नीचे ठेला, खोमचा, सब्जी व रिक्शा चलाने वाले ऐसे लोगो को दिया।

एक तरफ कोरोना दूसरी तरफ कोई भूखे सोए ना, लगातार इस मुहिम की मॉनिटरिंग कर रहे लोकप्रिय क्षेत्राधिकारी रत्नेश सिंह के दिशा-निर्देश पर सीओ अंजनी कुमार मिश्रा जो लगातार खाद सामग्री की व्यवस्था करते हैं, आज इसी क्रम में राधे-राधे ज्वेलर के राजेश तुलसी आयन जी द्वारा 100 पैकेट ब्रेड दिया गया। जिसका वितरण गोरखनाथ ओवर ब्रिज ऊपर व नीचे ठेला, खोमचा, सब्जी व रिक्शा चलाने वाले ऐसे लोगो को दिया, जिनका इस लॉकडाउन में रोजी रोटी पर संकट आ गया है।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में अनलॉक प्रक्रिया के लिए बनेगी मंत्रियों की समिति, मुख्यमंत्री बोले 1 जून से प्रक्रिया होगी प्रारंभ

इस मुहिम को लगभग 1 महीने से चला रहे समाजसेवी पूर्व महानगर उपाध्यक्ष भाजपा पंडित विपुल त्रिपाठी ने कहा जब तक इस महामारी से गोरखपुर का एक-एक नागरिक सुरक्षित नहीं हो जाता तब तक यह मुहिम निरंतर चलता रहेगा। इस मुहिम का हिस्सा प्रभाकर पांडे, राहुल गिरी, महेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, अनिल कुमार, अंकित कुमार गॉड, सोनू सक्सेना, सौरभ अग्रवाल, शैलेंद्र वर्मा, बिपुलो चटर्जी, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, प्रतीक सिंह, अरशद शेख रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़