Naresh Balyan को कोई राहत नहीं, MCOCA मामले में 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड में रहेंगे

Naresh Balyan
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । Dec 6 2024 8:33PM

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 13 दिसंबर तक पुलिस में हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट ने बालियान को MCOCA मामले में पुलिस हिरासत में भेजा है।

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 13 दिसंबर तक पुलिस में हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट ने बालियान को MCOCA मामले में पुलिस हिरासत में भेजा है।

बता दें, इससे पहले भी बाल्यान जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। इस मामले में उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी थी। जबरन वसूली मामले में जमानत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने बाल्यान को मकोका मामले में हिरासत में ले लिया।

दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे विशेष लोक अभियोजक अखंड प्रताप सिंह ने बाल्यान की 10 दिनों की हिरासत मांगी थी। उन्होंने कहा कि मामले में बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ की जरूरत है। विधायक को कथित संगठित अपराध मामले में 4 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, जबकि कोर्ट ने उन्हें पहले एक कथित जबरन वसूली मामले में जमानत दे दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़