कोई भी MVA के अस्थिर होने की गलतफहमी में नहीं रहे: शिवसेना ने मुखपत्र में कहा
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे संपादकीय में कहा गया कि जो लोग यह सोच रहे हैं कि परिणाम से महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार अस्थिर होगी तो वे गलतफहमी में जी रहे हैं। एमवीए गठबंधन सरकार में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस शामिल हैं।
मुंबई। पिछले हफ्ते राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के हाथों अपने उम्मीदवार की हार का सामना करने वाली शिवसेना ने सोमवार को कहा कि जो लोग यह सोच रहे हैं कि परिणाम से महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार अस्थिर होगी तो वे गलतफहमी में जी रहे हैं। एमवीए गठबंधन सरकार में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: संजय राउत का केंद्र सरकार पर हमला, 2 दिन के लिए ED हमें दे दो, फडणवीस भी शिवसेना को वोट करेंगे
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे संपादकीय में पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में ‘‘चतुराई एवं कुशल चुनाव प्रबंधन’’ के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की सराहना की। हालांकि, साथ ही यह भी कहा कि चुनाव में भाग्य भी अहम भूमिका निभाता है। पार्टी ने इस बात का भी उल्लेख किया कि तरजीही वोट के पहले चरण में शिवसेना उम्मीदवार संजय पवार ने 33 वोट प्राप्त किए जबकि भाजपा उम्मीदवार धनंजय महादिक केवल 27 वोट हासिल कर सके। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस के कुशल चुनाव प्रबंधन के जरिये निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों का समर्थन महादिक को मिलने से भाजपा उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित हो सकी।
इसे भी पढ़ें: राज्यसभा की तीन सीट पर भाजपा की जीत, ‘खरीद-फरोख्त से हासिल की गई विजय’ : राउत
संपादकीय में कहा गया कि जो लोग यह सोच रहे हैं कि राज्यसभा चुनाव परिणाम से महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार अस्थिर होगी तो वे गलतफहमी में जी रहे हैं। इसमें कहा गया कि चुनाव के दौरान शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के वोट एकजुट रहे।
अन्य न्यूज़