किसी को भी सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की अनुमति नहीं: सरकार

[email protected] । Apr 12 2017 2:35PM

सरकार ने आज कहा कि वह किसी को भी सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की अनुमति नहीं देगी। संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज राज्यसभा में यह बात कही।

सरकार ने आज कहा कि वह किसी को भी सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की अनुमति नहीं देगी। संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज राज्यसभा में शून्यकाल के कहा कि मीडिया की स्वतंत्रता अपनी जगह है किन्तु यह स्वतंत्रता ऐसी नहीं है कि शांति और सांप्रदायिकता पर इसका असर पड़े। उन्होंने यह बात सपा के जावेद अली खान द्वारा एक समाचार चैनल की खबरों का मुद्दा उठाए जाने पर कही।

खान ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के संभल से आते हैं जहां सांप्रदायिक सद्भाव तथा शांति का माहौल है। उन्होंने कहा कि एक समाचार चैनल की खबरों में पिछले करीब 12 दिन से संभल स्थित जामा मस्जिद का जिक्र करते हुए उसमें शिव मंदिर होने का दावा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस चैनल ने आने वाले दिनों में वहां जलभिषेक करने की बात भी कही है। उन्होंने आरोप लगाया कि चैनल की भाषा और शब्दावली संभल के शांति एवं सद्भावपूर्ण माहौल को प्रभावित कर सकती है। उन्होंने सरकार से इस ओर समय रहते ध्यान देने की मांग की।

जदयू के शरद यादव ने खान द्वारा उठाए गए इस मुद्दे का समर्थन किया। उप सभापति पीजे कुरियन ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया स्वतंत्र है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होना चाहिए जिससे सांप्रदायिक तनाव फैले। इस पर नकवी ने कहा कि सरकार किसी को भी सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने कहा कि सदस्य ने जो मुद्दा उठाया है, उस पर सरकार अवश्य ध्यान देगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़