अरुणाचल प्रदेश में कोरोना का नहीं आया एक भी नया मामला

No new COVID-19 case in Arunachal for three days

अरुणाचल प्रदेश में बीते तीन दिन में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला नहीं आया है।राज्य में अभी तक 4,11,821 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पडुंग ने बताया कि अब तक राज्य में 62,784 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया चुका है।

ईटानगर।अरुणाचल प्रदेश में पिछले तीन दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में अब तक संक्रमण के 16,842 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अभी तीन मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 16,783 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 56 लोगों की वायरस से मौत हुई है।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने बिहार दिवस की दी बधाई, ट्वीट कर जनता को दी शुभकामनाएं

राज्य में अभी तक 4,11,821 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिमोंग पडुंग ने बताया कि अब तक राज्य में 62,784 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया चुका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़