PM मोदी ने बिहार दिवस की दी बधाई, ट्वीट कर जनता को दी शुभकामनाएं

PM Modi extends wishes on occasion of Bihar Day

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार दिवस पर बधाई दी है।प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘बिहार दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को ढेरों शुभकामनाएं। गौरवशाली अतीत और समृद्ध संस्कृति के लिए विशेष पहचान रखने वाला यह प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार की जनता को ‘बिहार दिवस’ परबधाई दी और कामना की कि प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे। हर वर्ष 22 मार्च को ‘बिहार दिवस’ मनाया जाता है, ब्रिटिश राज में इसी दिन यह प्रांत आस्तित्व में आया था।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में गरज सकते हैं बारिश, हल्की बारिश होने का अनुमान

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘बिहार दिवस पर राज्य के सभी निवासियों को ढेरों शुभकामनाएं। गौरवशाली अतीत और समृद्ध संस्कृति के लिए विशेष पहचान रखने वाला यह प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़