कोरोना संक्रमण को लेकर दिल्लीवासियों से बोले केजरीवाल, घबराने की जरुरत नहीं, हालात नियंत्रण में हैं
दिल्लीवासियों से कोविड-19 से जुड़े एहतियाती कदमों का पालन करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लापरवाही भरे बर्ताव के लिए कोई जगह नहीं है।
नयी दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लोगों को आश्वासन देने का प्रयास किया कि घबराने की जरुरत नहीं है और हालात काबू में हैं। ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दोहराया कि मामले इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि शहर की आप सरकार ने जांच दोगुनी कर दी है। दिल्लीवासियों से कोविड-19 से जुड़े एहतियाती कदमों का पालन करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लापरवाही भरे बर्ताव के लिए कोई जगह नहीं है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में अगस्त के अंतिम सप्ताह में बढ़े कोरोना के 35 फीसदी मामले, स्वास्थ्य विभाग ने किया विश्लेषण
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में कमी लाने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी नहीं है और शहर में उपलब्ध 14,000 बिस्तरों में से महज 5,000 बिस्तर भरे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इन 5,000 बिस्तरों में से भी 1,600-1,700 बिस्तरों पर अन्य राज्यों से आए मरीज भर्ती हैं।’’ शुक्रवार को दिल्ली में कोविड-19 के 2,914 नए मामले सामने आए हैं।
Situation in Delhi is well under control. Hon'ble CM Shri @ArvindKejriwal sharing details.
— AAP (@AamAadmiParty) September 5, 2020
Press conference | LIVE https://t.co/PDg7xxYHrp
अन्य न्यूज़