पंजाब में कोरोना के खिलाफ जंग में कोई कुप्रबंधन नहीं: मुख्यमंत्री अमरिंदर
सिंह ने विपक्ष से पंजाब के हित में उनकी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम एक युद्ध लड़ रहे हैं और यह वक्त गंदी राजनीति कर अपना कद बढ़ाने का नहीं बल्कि एकता दिखाने का है।
सिंह ने कहा कि यह समय ओछी राजनीति करने का नहीं है। उन्होंने विपक्षी दलों से अपील की कि बीमारी को लेकर राज्य में ‘‘ झूठी खबरें फैलाकर लोगों में तनाव उत्पन्न ना करें’’बल्कि संकट की इस घड़ी से निकलने के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करें। सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि आने वाले दिनों में यदि वायरस के मामले अचानक बढ़ें तो घबराएं नहीं क्योंकि केन्द्र के देशभर में फंसे हुए लोगों को गृह निवास जाने की अनुमति देने के बाद राज्य में बाहर से अधिक लोग आएंगे। पंजाब में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं, जिनमें अधिकतर महाराष्ट्र के नांदेड़ से लौटे श्रद्धालु हैं।[Live]: My message to the people of Punjab. We all must stand together in this difficult time and fight #Covid19. https://t.co/hr72L4c9RQ
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 1, 2020
पंजाब सरकार के आंकड़ों के मुताबिक नांदेड़ स्थित हुजूर साहिब से लौटे करीब 3,500 श्रद्धालुओं में कम से कम 115 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए कदमों की विपक्ष द्वारा की जा रही आलोचना पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुश्किल समय में कोई भी कुछ भी नकारात्मक नहीं सुनना चाहता। ‘‘ लोग वैसे ही नकारत्मक समय से गुजर रहे हैं और अब केवल सकारात्मक और अच्छा सुनना चाहते हैं।’’ सिंह ने विपक्ष से पंजाब के हित में उनकी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम एक युद्ध लड़ रहे हैं और यह वक्त गंदी राजनीति कर अपना कद बढ़ाने का नहीं बल्कि एकता दिखाने का है।
अन्य न्यूज़