उत्तर प्रदेश में ‘जांच नहीं, कोरोना नहीं’ की नीति आपराधिक कृत्य: प्रियंका
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 12 2020 7:37PM
सिंह ने ट्वीट कर दावा किया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘टीम-11’ की बैठक के बाद मुख्य सचिव ने ज्यादा जांच कराने वाले कुछ जिला अधिकारियों को हड़काया था।
नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को दावा किया कि उत्तर प्रदेश में ‘जांच नहीं, कोरोना नहीं’ की नीति एक ‘आपराधिक कृत्य’ है। कोरोना जांच से संदर्भ में सवाल पूछने वाले एक पूर्व आईएएस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज होने से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘‘ज्यादा से ज्यादा जांच कोरोना से बचाव है। यही जनहित में है। ‘नो टेस्टिंग = नो कोरोना’ नीति जनता को अंधेरे में रखना है और एक आपराधिक कृत्य है।’’
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘‘यदि किसी पूर्व अधिकारी ने ये सवाल उठाये हैं तो उप्र सरकार को इसका जवाब देना चाहिए न कि मुकदमा दर्ज कराना चाहिए।’’ उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह के खिलाफ बृहस्पतिवार रात लखनऊ में मामला दर्ज किया गया। सिंह ने ट्वीट कर दावा किया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘टीम-11’ की बैठक के बाद मुख्य सचिव ने ज्यादा जांच कराने वाले कुछ जिला अधिकारियों को हड़काया था।कोरोना से बचाव=ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग। यही जनहित में है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 12, 2020
‘नो टेस्टिंग=नो कोरोना’ नीति जनता को अंधेरे में रखना है और एक आपराधिक कृत्य है।
यदि किसी पूर्व अधिकारी ने ये सवाल उठाए हैं तो यूपी सरकार को इसका जवाब देना चाहिए न कि मुकदमा दर्ज कराना चाहिए।https://t.co/CNJufO8lMI
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़