अल्पसंख्सकों में भय या असुरक्षा का माहौल नहीं है: नकवी

No fear or insecurity among minorities: Naqvi
[email protected] । Jun 29 2017 3:07PM

अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर पीट पीट कर हत्या की रिपोर्टों के बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि इस समुदाय में भय या असुरक्षा का माहौल नहीं है।

अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर पीट पीट कर हत्या की रिपोर्टों के बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि इस समुदाय में भय या असुरक्षा का माहौल नहीं है। नकवी ने कहा कि कुछ ताकतें चाहती हैं कि केंद्र के विकास के एजेंडे पर विध्वंस का एजेंडा हावी हो जाए और इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं को उचित नहीं ठहराया जा सकता है और इस कार्य करने वालों के खिलाफ उपयुक्त कदम उठाये जायेंगे।

उन्होंने जोर दिया कि सरकार विकास के एजेंडे को लेकर प्रतिबद्ध है। केंद्रीय वक्फ काउंसिल की 76वीं बैठक में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझाता कि अल्पसंख्यक समुदाय में भय या असुरक्षा का कोई माहौल है। लेकिन जो भी घटनाएं हो रही हैं, चाहे वे छोटी हो या बड़ी हो या आपराधिक साजिश हो.. इन्हें किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता है। इनके खिलाफ कानून सम्मत तरीके से कार्रवाई की जायेगी। केंद्रीय मंत्री की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब गुरुवार को दिल्ली में ईद की खरीदारी करने के बाद बल्लभगढ़ में अपने गांव लौटते हुए एक 17 वर्ष के लड़के की हत्या कर दी गई थी। बुधवार को इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुआ था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़