गृह मंत्रालय ने आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति से कहा, NRC पर नहीं हुआ कोई फैसला
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 2 2021 8:51PM
मंत्रालय ने कांग्रेस नेता आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली गृह मामलों संबंधी स्थायी समिति को बताया, ‘‘सरकार में विभिन्न स्तरों से समय समय पर यह स्पष्ट किया गया है कि भारतीय नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर बनाने के बारे में फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है।’’
नयी दिल्ली। गृह मंत्रालय ने एक संसदीय समिति से कहा है कि पूरे देश में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू करने के बारे में केंद्र ने कोई फैसला नहीं किया है। मंत्रालय ने कांग्रेस नेता आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली गृह मामलों संबंधी स्थायी समिति को बताया, ‘‘सरकार में विभिन्न स्तरों से समय समय पर यह स्पष्ट किया गया है कि भारतीय नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर बनाने के बारे में फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है।’’
इसे भी पढ़ें: नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार बोले, बजट के सुधार आर्थिक नरमी से देश को बाहर निकालेंगे
इस समिति रिपोर्ट मंगलवार को संसद में पेश की गई। असम में एनआरसी लागू की गई थी, हालांकि इस कदम को लेकर देश भर में विवाद खड़ा हो गया। वैसे, भाजपा के कई नेताओं ने पहले ऐसे बयान दिए हैं कि देश भर में एनआरसी लागू की जाएगी। संसदीय समिति ने पहले कहा था कि एनआरसी और जनगणना के संदर्भ में लोगों के बीच बहुत असंतोष और भय है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़