'लोगों को गुमराह करने के लिए लाया गया अविश्वास प्रस्ताव', Amit Shah बोले- देश को PM Modi पर भरोसा

amit shah LS
ANI
अंकित सिंह । Aug 9 2023 5:11PM

अमित शाह ने कहा कि एनडीए को लगातार दो बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लाया गया, भाजपा लगातार दो बार चुनी गई। नरेंद्र मोदी भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में से एक हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अविश्वास प्रस्ताव सिर्फ देश की जनता को गुमराह करने के लिए लाया गया है। अमित शाह ने कहा कि एनडीए को लगातार दो बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लाया गया, भाजपा लगातार दो बार चुनी गई। नरेंद्र मोदी भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्रियों में से एक हैं। उन्होंने कहा कि यह अविश्वास प्रस्ताव देश में विपक्ष के असली चरित्र को दिखाएगा।

इसे भी पढ़ें: Sansad TV पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, Manipur पर राहुल गांधी 15 मिनट 42 सेकेंड तक बोले लेकिन सिर्फ...

अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद पीएम मोदी की सरकार ही ऐसी है जिसने सबसे ज्यादा लोगों का भरोसा जीता। पीएम मोदी जनता के बीच सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश की जनता के लिए अथक प्रयास करते हैं। वह बिना एक भी छुट्टी लिए दिन में लगातार 17 घंटे काम करते हैं। लोग उन पर भरोसा करते हैं। अमित शाह ने कहा कि वे (यूपीए) कहते रहते हैं कि वे किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। हम सिर्फ कर्ज माफ करने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि ऐसी व्यवस्था बनाने में विश्वास रखते हैं, जहां किसी को कर्ज लेना ही न पड़े। उन्होंने कहा कि हमने किसानों को जो दिया है वह मुफ्त नहीं है, बल्कि हमने उन्हें आत्मनिर्भर बनाया है। 

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: पहले दिन मैदान छोड़ा, दूसरे दिन हमला बोला, Rahul Gandhi को लेकर क्या है congress की चाल

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी सरकार ने कुछ ऐतिहासिक फैसले लिए और वंशवाद और भ्रष्टाचार को खत्म किया। उन्होंने कहा कि यूपीए का चरित्र सत्ता की रक्षा करना है लेकिन एनडीए सिद्धांत की रक्षा के लिए लड़ता है। अमित शाह ने कहा कि यह समझना होगा कि वे (यूपीए) जनधन योजना का विरोध क्यों कर रहे थे? पूर्व पीएम राजीव गांधी ने कहा था कि जब केंद्र से 1 रुपया भेजा जाता है, तो लाभार्थी तक केवल 15 पैसे ही पहुंचते हैं... लेकिन आज, आज पूरी राशि गरीबों तक पहुंचती है। उन्होंने कहा कि इस सदन में एक सदस्य ऐसा भी है जो 13 बार राजनीति में उतर चुका है। यह सदस्य सभी 13 बार असफल रहा। मैंने एक लॉन्चिंग देखी है जब वह बुन्देलखण्ड की कलावती नाम की एक गरीब महिला से मिलने गये थे। लेकिन आपने उसके लिए क्या किया? मोदी सरकार द्वारा उन्हें घर, राशन, बिजली मुहैया करायी गयी। 

अमित शाह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि 'यूपीए' अच्छा नाम था..उन्हें गठबंधन का नाम बदलने की जरूरत क्यों पड़ी? उन्होंने कहा कि यूपीए 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक के घोटालों में शामिल थी... बोफोर्स घोटाला, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, सीडब्ल्यूजी घोटाला, कोयला घोटाला, आदर्श घोटाला, नेशनल हेराल्ड घोटाला, वाड्रा का डीएलएफ घोटाला, चारा घोटाला... में कौन शामिल था...? उनके पास गठबंधन का नाम बदलने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। हमें अपना नाम बदलने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम किसी घोटाले में शामिल नहीं हैं। एनडीए सरकार ने देश को एक स्थिर सरकार दी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़