नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, नई सरकार बनाने का दावा भी किया पेश, बोले- हमने NDA छोड़ दिया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागु चौहान को अपना इस्तीफा सौंपा है। इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल के सामने नई सरकार बनाने का दावा भी पेश किया है। जिसमें उन्होंने 160 विधायकों के समर्थन वाला पत्र भी सौंपा है।विधानसभा में भाजपा के पास 77, जदयू के पास 45 और राजद के पास 79 सीटें हैं।
पटना। बिहार में राजनीति का नया अध्याय लिखा जा रहा है। जदयू और भाजपा की राहें जुदा हो गई हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राज्यपाल फागु चौहान से राजभवन में मुलाकात की। इस दौरान नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है। इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल के सामने नई सरकार बनाने का दावा भी पेश किया है। जिसमें उन्होंने 160 विधायकों के समर्थन का दावा किया।
इसे भी पढ़ें: इफ्तारी में बनी योजना और आशूरा में बदलने लगे समीकरण, बिहार में लंबे समय से लिखी जा रही थी स्क्रिप्ट !
राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद जदयू नेता नीतीश कुमार ने कहा कि हमने एनडीए छोड़ दिया। सभी सांसदों और विधायकों की सहमति के बाद हमने एनडीए छोड़ा है। हालांकि उन्होंने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर पूछे गए सवाल पर चुप्पी साध ली।
जदयू-भाजपा गठबंधन टूटा
बिहार में राजनीति का नया अध्याय लिखा जा रहा है। नीतीश कुमार ने भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया है। जदयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के ट्वीट के बाद राजनीति गर्मायी हुई है। जिसमें उन्होंने कहा कि नए स्वरूप में नये गठबंधन के नेतृत्व की जवाबदेही के लिए नीतीश कुमार को बधाई। नीतीश आगे बढ़िए। देश आपका इंतजार कर रहा है।
राजद मदद के लिए तैयार
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि राजद नीतीश कुमार को समर्थन दे सकती है। विभागों के आवंटन पर कोई मतभेद नहीं होगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पास 160 की ताकत है। अगर भाजपा अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करती है या राष्ट्रपति शासन लागू करने की कोशिश करती है, तो हम उन्हें करारा जवाब देंगे।
इसे भी पढ़ें: बिहार में लिखा जा रहा नया अध्याय, महागठबंधन नेताओं के साथ बैठक करेंगे नीतीश कुमार, CM आवास से राजभवन तक होगा पैदल मार्च !
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में भाजपा के पास 77, जदयू के पास 45, कांग्रेस के 19, सीपीआईएमएल (एल) के नेतृत्व वाले वाम दलों के पास 16 और राजद के पास 79 सीटे हैं।
#BiharPoliticalCrisis | All MPs and MLAs are at a consensus that we should leave the NDA: JD(U) leader Nitish Kumar after submitting his resignation to Bihar Governor
— ANI (@ANI) August 9, 2022
(File Pic) pic.twitter.com/2rfrVYChfJ
अन्य न्यूज़