मंत्रिमंडल को लेकर फंसा पेंच, अमित शाह से मिले नीतीश कुमार

nitish-kumar-meets-amit-shah
अंकित सिंह । May 29 2019 1:31PM

इस मुलाकात को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा रहा है लेकिन यह कयास लगाए जा रहे है कि इस बैठक में जदयू कोटे से मंत्री बनाने की संभावनाओं पर चर्चा हुई होगी।

नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद के लिए दूसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। उससे पहले मंत्रिमंडल को लेकर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। मंगलवार को मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बीच लगभग पांच घंटे तक बातचीत हुई। इसी कड़ी में अब भाजपा के सहयोगी दल भी मंत्रीमंडल में जगह पाने को लेकर मोदी और शाह से मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अमित शाह से मुलाकात की है। इसके बाद आज ही जदयू सांसद दल की बैठक भी है जिसमें नीतीश कुमार शामिल होंगे। 

इस मुलाकात को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा रहा है लेकिन यह कयास लगाए जा रहे है कि इस बैठक में जदयू कोटे से मंत्री बनाने की संभावनाओं पर चर्चा हुई होगी। जदयू बिहार में 17 से से 16 सीटों पर जीत हासिल की है और उसे उम्मीद है कि जदयू कोटे से दो से तीन लोगों को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। मंत्री बनने की रेस में नीतीश के करीबी और बिहार सरकार में मंत्री रहे राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, दिनेश चंद्र यादव और संतोष कुशवाहा का नाम सबसे आगे चल रहा है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़