नीतीश कुमार कर लिया गया है हाईजैक, अधिकारी चला रहे हैं सरकार, तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप

Tejashwi Yadav
ANI
अंकित सिंह । Dec 28 2024 4:57PM

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार बिहार की सरकार नहीं चला रहे हैं। कुछ लोग सरकार चला रहे हैं, जो रिटायर्ड अधिकारी हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके जो दो-चार नेता हैं, वह लोग नीतीश की सरकार चला रहे हैं।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कथित प्रश्न पत्र लीक के बाद दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थियों के चल रहे विरोध प्रदर्शन पर बिहार सरकार की आलोचना की। यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर सवाल उठाया और निष्पक्ष समाधान की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि अगर (बीपीएससी) प्रश्नपत्र लीक हुआ था, तो सभी के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नीतीश कुमार होश में नहीं हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'वो सिर्फ अपना चेहरा चमकाने आते हैं...' BPSC अभ्यर्थियों ने किया खान सर का विरोध

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार बिहार की सरकार नहीं चला रहे हैं। कुछ लोग सरकार चला रहे हैं, जो रिटायर्ड अधिकारी हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके जो दो-चार नेता हैं, वह लोग नीतीश की सरकार चला रहे हैं। इन लोगों ने पूरी तरीके से नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या यहां (बिहार में) कोई सरकार है भी? सीएम नीतीश कुमार अब निर्णय लेने में सक्षम नहीं हैं। वह अब सिर्फ एक चेहरा हैं। उन्होंने कहा कि अगर (बीपीएससी) का प्रश्न पत्र लीक हुआ था तो सभी के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए। 

परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि पेपर लीक के आरोप निराधार हैं और इसका कोई सबूत नहीं है। बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 13 दिसंबर को आयोजित पूरी बीपीएससी परीक्षा रद्द करने का कोई सवाल ही नहीं है। बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर केंद्र पर आयोजित प्रारंभिक परीक्षा को केवल परीक्षा में व्यवधान डालने की साजिश के तहत उपद्रवी अभ्यर्थियों के एक समूह द्वारा उत्पन्न व्यवधान के कारण रद्द करने का निर्णय लिया है। पुनः परीक्षा चार जनवरी को शहर के किसी अन्य केंद्र पर आयोजित की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: बिहार में पहले पुल गिरा, फिर बीपीएससी गिर गया... BPSC अभ्यर्थियों को मिला खान सर का साथ

सिंह ने कहा, ‘‘हमें जानकारी मिली है कि निजी कोचिंग संस्थानों का एक समूह अभ्यर्थियों को भड़का रहा है... और वे पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों को संगठित कर रहे हैं। उनकी मांग निराधार है।’’ बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कई राजनीतिक हस्तियां प्रदर्शनकारियों के समर्थन में उतर आई हैं। प्रदर्शनकारी एक सप्ताह से अधिक समय से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और एक बार तो उन्होंने बीपीएससी परिसर में घुसने की कोशिश भी की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़