'लालू को सजा दिलाने मे नीतीश और ललन सिंह का हाथ', भाजपा बोली- अब बहा रहे घड़ियाली आंसू

Sushil Modi
ANI
अंकित सिंह । Aug 25 2023 6:11PM

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार के आरोप कि लालू यादव को परेशान किया जा रहा है, पूरी तरह से गलत है। जेडीयू और नीतीश को लालू यादव के खिलाफ अदालत में अपनी टिप्पणी याद रखनी चाहिए। उन्हें उनके खिलाफ अपना मुकदमा पढ़ना चाहिए।

चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की जमानत के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई है। मामले की सुनवाई अक्टूबर में होगी। हालांकि, इसको लेकर राजनीति जारी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि लालू यादव को बेवजह परेशान किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर नीतीश के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार के आरोप कि लालू यादव को परेशान किया जा रहा है, पूरी तरह से गलत है। जेडीयू और नीतीश को लालू यादव के खिलाफ अदालत में अपनी टिप्पणी याद रखनी चाहिए। उन्हें उनके खिलाफ अपना मुकदमा पढ़ना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Lalu Yadav की जमानत के खिलाफ CBI की याचिका पर बोले CM Nitish, उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है

हम भ्रष्टाचार के खिलाफ

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा वंशवाद की राजनीति, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण के खिलाफ है। हमने हमेशा उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष किया है। हमारी पार्टी अपने रुख पर कायम है कि जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। ये लोग कभी-कभी कहते हैं कि उनसे ज्यादा भ्रष्ट कोई नहीं है। उसे, लेकिन फिर वे कहते हैं कि वह निर्दोष है, यह काम नहीं करेगा। बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर कहा, "नीतीश कुमार ने ही चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव को जेल भेजा था...नीतीश कुमार ने हमें (बीजेपी) छोड़ दिया क्योंकि वह पीएम बनना चाहते थे।" 

इसे भी पढ़ें: Bihar: लालू यादव के लिए छाता लेकर चले DSP, सुशील मोदी का वार, बोले- हिम्मत है तो कार्रवाई करें CM Nitish

घड़ियाली आंसू बहा रहे 

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चारा घोटाले में लालू प्रसाद को जेल भेजने से लेकर सजा दिलाने तक नीतीश कुमार और ललन सिंह ने जो सक्रियता दिखायी, उसके लिए क्या वे लालू परिवार से माफी मांगेंगे? मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद को 1000 करोड़ रुपये के चारा घोटाले के चार मामलों में सजा हुई और अब जब उनकी जमानत रद करने की अपील के साथ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की तो नीतीश कुमार घड़ियाली आँसू बहा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़