Nitin Gadkari ने अटारी-वाघा सीमा पर 418 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन किया

flag
प्रतिरूप फोटो
google creative common

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने घोषणा की कि अमृतसर के समीप ब्यास नदी पर एक ‘घूमने वाले रेस्त्रां’ के साथ एक विशिष्ट पुल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृतसर से करीब 40 किलोमीटर दूर ब्यास नदी पर एक अनूठा पुल बनाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को पंजाब में अमृतसर जिले के अटारी में देश के सबसे ऊंचे 418 फुट के राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला और सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ध्वज के शिखर पर एक निगरानी प्रणाली लगायी गयी है जिससे बीएसएफ जवानों को सीमा के समीप की गतिविधियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी। गडकरी यहां दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे और अमृतसर बाइपास कार्य की प्रगति की समीक्षा करने आए थे। उन्होंने स्वर्ण मंदिर में भी मत्था टेका।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने घोषणा की कि अमृतसर के समीप ब्यास नदी पर एक ‘घूमने वाले रेस्त्रां’ के साथ एक विशिष्ट पुल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृतसर से करीब 40 किलोमीटर दूर ब्यास नदी पर एक अनूठा पुल बनाया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़