22 जनवरी को नहीं होगी निर्भया के दोषियों को फांसी, कोर्ट ने जारी की नई तारीख
सुप्रीम कोर्ट ने 22 जनवरी को फांसी का दिन मुकर्र किया था लेकिन पटियाला कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी कर दिया है जिसके अनुसार निर्भया के दोषियों को 1 फरवरी को फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा।
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों की फांसी के लिए 1 फरवरी का डेथ वारंट जारी किया है। पहले सुप्रीम कोर्ट ने 22 जनवरी को फांसी का दिन मुकर्र किया था लेकिन पटियाला कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी कर दिया है जिसके अनुसार निर्भया के दोषियों को 1 फरवरी को फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा मामले के दोषी मुकेश कुमार सिंह की याचिका पर सुनवाई कर रहे थे जिसमें फांसी की तारीख को 22 जनवरी से टालने की मांग की गयी थी। आज इससे पहले तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने दिल्ली की अदालत से निर्भया मामले के चारों दोषियों के खिलाफ मौत की सजा पर अमल का फरमान (डेथ वॉरंट) फिर से जारी करने की मांग की थी।
इसे भी पढ़ें: निर्भया के दोषी विनय ने SC में दायर की क्यूरेटिव पिटीशन
लोक अभियोजक इरफान अहमद ने अदालत को बताया कि मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को खारिज कर दी है। पैरामेडिकल की 23 वर्षीय छात्रा के साथ 16 दिसंबर 2012 की रात को बर्बर सामूहिक बलात्कार की घटना हुई थी। छात्रा की 29 दिसंबर 2012 को सिंगापुर के अस्पताल में मौत हो गई थी।
2012 Delhi gang-rape case: A Delhi court issues fresh death warrant for convicts for 1st February, 6 am pic.twitter.com/hHvXo6Av1d
— ANI (@ANI) January 17, 2020
अन्य न्यूज़