नीरव मोदी ने लंदन में कंपनी खोली, प्रधानमंत्री सोए हुए हैं: कांग्रेस
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, प्रधानमंत्री जी नींद में हैं। उनके भाई रद्द पासपोर्ट पर भाग जाते हैं मोदी जी को पता नहीं चलता है। उनके भाई कंपनी खोल लेते हैं लेकिन मोदी जी को पता नहीं चलता।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि अरबों रुपये की जालसाजी के आरोपी नीरव मोदी ने ब्रिटेन में फ्लैट खरीदने के साथ एक कंपनी खोल ली है, लेकिन उसके खिलाफ कुछ कदम उठाने की बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोए हुए हैं। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने पांच वर्षों में लोकपाल की नियुक्ति नहीं की क्योंकि वह जांच से डरते हैं।
LIVE: Press briefing by Pawan Khera, AICC Spokesperson, on fraudster Nirav Modi. #ModiModiBhaiBhai https://t.co/8mF1cqRymC
— Congress Live (@INCIndiaLive) March 15, 2019
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, प्रधानमंत्री जी नींद में हैं। उनके भाई रद्द पासपोर्ट पर भाग जाते हैं मोदी जी को पता नहीं चलता है। उनके भाई कंपनी खोल लेते हैं लेकिन मोदी जी को पता नहीं चलता। मैं उन्हें विश्व निद्रा दिवस को बधाई देता हूं। उन्होंने सवाल किया, आखिर नीरव मोदीने मोदी जी को कौन सी गोली दे दी कि मोदी जीसो गए हैं या फिर सोने का नाटक कर रहे हैं?
इसे भी पढ़ें: नकवी बोले, आतंकवाद के समर्थकों को अलग-थलग करने की जरूरत
कांग्रेस नेता ने कहा, 23 फरवरी 2018 को पासपोर्ट रद्द होने के बाद नीरव मोदी छह देश का दौरा करता है। पासपोर्ट रद्द था लेकिन विश्व भ्रमण जारी रहा। यह कैसे हुआ? उन्होंने आरोप लगाया कि जो चार्टर्ड अकाउंटेंट कंपनी नीरव मोदी की कंपनियों के लेनदेन को देख रही थी उसका नाम पनामा पेपर्स में आया था। खेड़ा ने यह भी दावा किया कि नीरव ने लंदन में डायमंड होल्डिंग्स नामक कंपनी खोल ली है और उसने भव्य फ्लैट खरीदा है।
अन्य न्यूज़