Jharkhand के व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार

arrested
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons

एसपी ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने शव को जंगल में फेंक दिया। गर्ग ने बताया कि सोरेन पटमदा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले दूसरे गांव का निवासी है और विधवा के घर अक्सर आता-जाता रहता था।

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में मोबाइल फोन को लेकर महिला के साथ हुए झगड़े के बाद करीब एक महीने पहले 24-वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में शनिवार को 35 वर्षीय विधवा समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बोड़म पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत लैलायम जंगल से पीड़ित का शव बरामद किया, जिसकी पहचान राजाराम सोरेन के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक (शहर एवं ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने बताया कि शव पर चोट के निशान पाए गए।

जांच में पता चला कि सोरेन के पास महिला का मोबाइल फोन था और वह उसे लौटाने में आनाकानी कर रहा था। इसके बाद झगड़ा हुआ और गांव वाले उसके घर पहुंचे तथा कथित तौर पर उस व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

एसपी ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने शव को जंगल में फेंक दिया। गर्ग ने बताया कि सोरेन पटमदा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले दूसरे गांव का निवासी है और विधवा के घर अक्सर आता-जाता रहता था। यह पूछे जाने पर कि क्या पीड़िता और विधवा के बीच संबंध थे, एसपी ने कहा कि इस पहलू की जांच की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़