आतंकवाद वित्त पोषण मामला: NIA ने श्रीनगर में एक ट्रस्ट और NGO समेत 9 ठिकानों पर की छापेमारी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 28 2020 1:01PM
एनआईए की टीम के साथ स्थानीय पुलिस और अर्ध सैनिक बलों ने ट्रस्ट के कार्यालय में सुबह छापे मारे।
श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद को धन मुहैया कराने के मामले में यहां एक समाचार पत्र के मालिक के ट्रस्ट और कुछ गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) सहित कुल नौ स्थानों पर बुधवार को छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एनआईए की टीम के साथ स्थानीय पुलिस और अर्ध सैनिक बलों ने ट्रस्ट के कार्यालय में सुबह छापे मारे। यह कार्यालय यहां एक प्रमुख अंग्रेजी समाचार पत्र कार्यालय के परिसर में स्थित है।
इसे भी पढ़ें: अब जम्मू-कश्मीर में कोई भी खरीद सकेगा अपने सपनों का घर, लागू किया गया नया कानून
उन्होंने बताया कि कम से कम तीन अन्य एनजीओ पर एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में कथित आतंकवाद को धन मुहैया कराने के मामले में छापे मारे। इन एनजीओ की स्थापना वर्ष 2000 में की गई थी। एनआईए के मुताबिक इन एनजीओ को अज्ञात दानदाताओं से धन मिल रहा था, जिसका इस्तेमाल आतंकवाद को धन मुहैया कराने में किया जा रहा था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़