NIA ने 2022 के कोयंबटूर बम विस्फोट मामले में एक और आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

NIA
प्रतिरूप फोटो
ANI

मामले में, भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए तथा नसीर 14वां व्यक्ति है।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने 2022 के कोयंबटूर बम विस्फोट के एक और आरोपी ताहा नसीर के खिलाफ शुक्रवार को आरोपपत्र दाखिल किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

इस घटना को आतंकी संगठन आईएसआईएस से प्रभावित लोगों ने अंजाम दिया था। बयान के अनुसार, नसीर और उसके सहयोगियों ने भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने और भारतीयों की हत्या की साजिश रची ताकि देश को अस्थिर किया जा सके तथा साम्प्रदायिक सद्भाव खराब हो।

मामले में, भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए तथा नसीर 14वां व्यक्ति है।

जांच एजेंसी के बयान के अनुसार, ‘‘एनआईए ने कोयंबटूर में उक्कदम स्थित अरुलमिगु कोट्टई संगमेश्वररार तिरूकोविल मंदिर के सामने हुए विस्फोट के मामले में शुक्रवार को अपना तीसरा पूरक आरोपपत्र दाखिल किया।’’ इस विस्फोट को 23 अक्टूबर 2022 को एक वाहन में रखी गई विस्फोटक सामग्री के जरिये अंजाम दिया गया था। विस्फोट में हमलावर जमेशा मुबीन मारा गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़