NIA, BSF, ATS ने कोलकाता में बांग्लादेशी आतंकवादियों से की पूछताछ

NIA, BSF, ATF sleuths converge in Kolkata to grill Ansarullah Bangla Team terrorists

राष्ट्रीय जांच एजेंसी, हैदराबाद के आतंकवाद निरोधक दस्ते और बीएसएफ की खुफिया इकाई के अधिकारियों ने एक भारतीय हथियार डीलर के साथ अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के आतंकवादियों से आज पूछताछ की।

कोलकाता। राष्ट्रीय जांच एजेंसी, हैदराबाद के आतंकवाद निरोधक दस्ते और बीएसएफ की खुफिया इकाई के अधिकारियों ने एक भारतीय हथियार डीलर के साथ अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के आतंकवादियों से आज पूछताछ की। कोलकाता पुलिस ने हाल ही में इन्हें गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, दोनों ‘‘कट्टर’’ आतंकवादी है और दिन भर चली पूछताछ के बावजूद उन्होंने मुंह नहीं खोला है।

कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘एनआईए, एटीएस और बीएसएफ की खुफिया इकाई के अधिकारियों ने दो आतंकवादियों और हथियार डीलर से आज पूछताछ की जिन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था।’’ हैदराबाद एटीएस ने दोनों आतंकवादियों शमशाद मिया उर्फ तनवीर सैफुल और रिजाउल इस्लाम से यह पता लगाने के लिए पूछताछ की कि वे दक्षिण भारतीय शहर क्यों गये थे।

इस मामले में हुई पूछताछ के बारे में बताते हुए एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी ‘‘कट्टर’’ हैं और उनसे कुछ भी उगलवाना मुश्किल है। कोलकाता पुलिस के सूत्रों के अनुसार, दोनों आतंकवादियों ने मंगलवार को कोलकाता रेलवे स्टेशन पर मुलाकात के दौरान हथियार डीलर मनोतोश डे से हथियार खरीदने की बात से इनकार कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़