त्योहारों पर भीड़, कोरोना हुआ 'गंभीर', नया वैरिएंट XBB और XBB.1 कितना खतरनाक?

corona variants
Creative Common
अभिनय आकाश । Oct 20 2022 12:44PM

कोरोना ने पिछली दो दिवालियों पर ब्रेक लगाया था उसे रोकने के लिए लोग बेताब नजर आ रहे हैं। लेकिन त्योहार का ये उत्साह देश को एक बार फिर कोरोना संकट के मुहाने पर न लाकर खड़ा कर दे क्योंकि कोरोना कम जरूर हुआ है खत्म नहीं।

देश में दिवाली की तैयारियों जोरों पर हैं। लोग खरीदारी के लिए बाजार की ओर कूच करने में लगे हैं। लेकिन वक्त सावधान होने का आ गया है क्योंकि कोरोना भी एक बार फिर नए रूप में दस्तक दे रहा है। दिल्ली हो या मुंबई या फिर कोई और शहर सभी बाजार दिवाली के स्वागत के लिए सज-धज कर तैयार है। दुकानों में ग्राहकों की लंबी लाइन  लग रही है और सड़कों पर लोगों का हुजूम नजर आ रहा है। कोरोना ने पिछली दो दिवालियों पर ब्रेक लगाया था उसे रोकने के लिए लोग बेताब नजर आ रहे हैं। लेकिन त्योहार का ये उत्साह देश को एक बार फिर कोरोना संकट के मुहाने पर न लाकर खड़ा कर दे क्योंकि कोरोना कम जरूर हुआ है खत्म नहीं। जैसे-जैसे इंसान कोरोना से निपट रहा है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस भी रूप बदलकर लौटने की जुगत में लगा है। गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना का एक केस सामने आया है। जिसमें कोरोना का वेरिएंट बीएफ 7 पाया गया। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन, महाराष्ट्र में सामने आए नए वेरिएंट के 18 मामले, जानें विशेषज्ञों ने क्या कहा

वहीं इसके अलावा महाराष्टर में  अक्टूबर महीने के पहले 15 दिनों में ओमिक्रॉन के सबवेरिएंट XBB के कम से कम 18 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से 13 मामले पुणे से, दो-दो मामले नागपुर और ठाणे से तथा एक मामला अकोला जिले से सामने आया। उन्होंने कहा, ‘INSACOG लैब की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में अक्टूबर के पहले पखवाड़े में एक्सबीबी स्वरूप के 18 मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों के अलावा पुणे में बीक्यी.1 और बीए.2.3.20 सब वेरिएंट के एक-एक केस भी दर्ज किए गए हैं। ये मामले 24 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच सामने आए हैं। 

हमें किन प्रकारों पर ध्यान देने की आवश्यकता है?

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार BQ.1 और BQ.1.1 दोनों काफी खतरनाक वेरिएंट बताए जाते हैं क्योंकि वो कोविड 19 के खिलाफ इम्युनिटी को भी चकमा दे सकते हैं। BQ.1 और BQ.1.1 ओमिक्रॉन, बीए.5 सब वेरिएंट से ही पनपे वायरस हैं। इन दोनों ही वेरिएंट चिंता बढ़ाने वाले हैं। अमेरिका में कोरोना के सभी एक्टिव मामलों में से 10 फीसदी लोग केवल इसी सब वेरिएंट से संक्रमित हुए हैं। 

क्या है XBB वेरिएंट

XBB ओमिक्रॉन के सब-लाइनेज BJ.1 और BA.2.75 से मिलकर बना है. इसे रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट कहा जाता है। वहीं, XBB.1, XBB का सब-लाइनेज है। ब्रिटेन, अमेरिका और सिंगापुर में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। चीन में भी कई शहरों में फिर से लॉकडाउन लगने लगा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना के मामलों में उछाल की वजह XBB हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: 'भारत की विविधता ही इसकी शक्ति', इंटरपोल महासभा में पीएम मोदी बोले- आतंकवाद के खिलाफ विश्व को एकजुट होना होगा

भारत में अभी कितने सक्रिय मामले

भारत में वर्तामन में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 26 हजार से ज्यादा है। देश के कुल पॉजिटिव रेट 0..6 प्रतिशत है। भारत की रोजाना पॉजिटिविटी रेट 1.86 प्रतिशत है। जबकि सप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 1.02 प्रतिशत था। 

इन लक्षणों पर रखें नजर

शरीर में ज्यादा दर्द

गले में खराश

कमजोरी और थकान

खांसी और सर्दी

तेज बुखार 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़