Shraddha Murder Case के आरोपी आफताब के नाम से फेसबुक पर बना नया अकाउंट
दिल्ली में श्रद्धा वॉकर हत्याकांड ने देश को झकझोर कर रख दिया है। दिल्ली पुलिस इस मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला से लगातार पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस द्वारा अब तक जांच में कई सनसनीखेज खुलासे हो चुके है।
दिल्ली के महरौली में हुई श्रद्धा वॉकर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। दिल्ली पुलिस ने मामले में कई खुलासे किए है। ऐसे में अब फिर से कई असंवेदनशील बातें की जा रही है, जो चर्चा में बनी हुई है। मामले का आरोपी तिहाड़ जेल में बंद है।
इसी बीच जानकारी आई है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के नाम से नया अकाउंट भी शुरू किया गया है। इस अकाउंट को हाल ही में शुरू किया गया है। अकाउंट की प्रोफाइल फोटो में आफताब की फोटो को लगाया गया है। इस अकाउंट में कवर फोटो के तौर पर श्रद्धा और आफताब की फोटो लगाई गई है।
अब तक इस अकाउंट में कुल 613 लोग जुड़ चुके हैं और आफताब के फ्रेंड्स बन चुके है। फेसबुक प्रोफाइल में लिखा गया है कि वो उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है। इस प्रोफाइल से अब तक दो पोस्ट हुए थे। इसमें ये भी लिखा गया है कि आफताब किसी अवनी नाम की लड़की के साथ रिलेशनशिप में है।
सोशल मीडिया में ये भी चर्चा हो रही है कि आफताब के नाम से अकाउंट बनाना और उससे पोस्ट करना काफी असंवेदनशील है। साथ ही, नेटिज़न्स का एकमत हो कर कहना है कि आफताब के क्रूर कृत्य का किसी भी तरह से समर्थन नहीं किया जाना चाहिए। इस बीच श्रद्धा वाकर की हत्या पर आफताब के कुछ दोस्तों ने भी कमेंट किया है।
ये है मामला
आफताब ने कथित तौर पर 18 मई को श्रद्धा का गला घोंट दिया और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया, जिसे उसने कई दिनों तक शहर भर में फेंकने से पहले दक्षिणी दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा।
अन्य न्यूज़