नेपाल को मिली वैक्सीन की 10 लाख डोज, राजदूत ने भारत को बताया अच्छा पड़ोसी और मित्र
भारत में नेपाल के राजदूत नीलांबर आचार्य ने कहा कि भारत सरकार ने हमें कोरोना वैक्सीन की 1 मिलियन डोज दिया है, जिसके लिए हम भारत सरकार के आभारी है। हमें विश्वास है कि हमें और वैक्सीन मिलेंगे। हम भारतीय सरकार और भारतीय लोगों को धन्यवाद करते हैं, वे एक अच्छे पड़ोसी और मित्र हैं।
नेपाल वैसे तो लगातार कभी कालापानी मुद्दे को लेकर तो कभी लिपुलेख को लेकर भारत को आंखें दिखाता रहता है। लेकिन कोरोना संकट के दौर में भारत पड़ोसी मुल्कों की मदद को तत्पर है। भारत के इस कदम की विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा भी सराहना की जा चुकी है। पीएम मोदी के वैक्सीन मैत्री को लेकर दुनियाभर की निगाहें भारत की तरफ है। वहीं भारत की तरफ से नेपाल को कोरोना वैक्सीन की 10 लाख डोज दी गई है।
इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना के उपचाररत मरीज घटकर हुए 1 लाख 63 हजार, अबतक 39.50 लाख को लगा टीका
भारत में नेपाल के राजदूत नीलांबर आचार्य ने कहा कि भारत सरकार ने हमें कोरोना वैक्सीन की 1 मिलियन डोज दिया है, जिसके लिए हम भारत सरकार के आभारी है। हमें विश्वास है कि हमें और वैक्सीन मिलेंगे। हम भारतीय सरकार और भारतीय लोगों को धन्यवाद करते हैं, वे एक अच्छे पड़ोसी और मित्र हैं।
India&Nepal have close cultural,historical&social connections. We share many values&we're inheritors of common civilization. We should think about maintaining it ¬ about other areas: Ambassador of Nepal to India on reports of increased infrastructure projects by China in Nepal https://t.co/2S4e0a2QCC
— ANI (@ANI) February 2, 2021
अन्य न्यूज़