सीबीएसई ने नीट का परिणाम घोषित किया, पंजाब के नवदीप बने टॉपर

[email protected] । Jun 23 2017 3:57PM

सीबीएसई ने आज एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम घोषित कर दिया जिसमें पंजाब के नवदीप सिंह टॉपर रहे।

सीबीएसई ने आज एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम घोषित कर दिया जिसमें पंजाब के नवदीप सिंह टॉपर रहे। नवदीप ने 700 अंक में से 697 नंबर हासिल किये। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: मध्य प्रदेश के अर्चित गुप्ता और मनीष मुलचंदानी रहे। सात मई को आयोजित की गयी परीक्षा में कुल 11,38,890 छात्र नीट में शामिल हुये थे जिसमें से 6,11,539 ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास किया।

इनमें से 2,66,221 अभ्यर्थी पुरूष जबकि 3,45,313 महिलाएं हैं। आठ समलैंगिक भी परीक्षा में शामिल हुये थे जिसमें से पांच उतीर्ण हुये हैं। उच्चतम न्यायालय से बोर्ड परिणाम घोषित करने की अनुमति मिलने के बाद केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12 जून को नीट-2017 के परिणाम घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की। उच्चतम न्यायालय ने मद्रास उच्च न्यायालय के उस अंतरिम आदेश पर 24 मई को रोक लगा दी थी जिसमें सीबीएसई को नीट-2017 का परिणाम प्रकाशित करने पर रोक दिया गया था। सबसे अधिक परीक्षार्थी 9,13,033 ने अंग्रेजी में जबकि 1,20,663 ने हिन्दी में परीक्षा दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़