NEET Paper Leak: 'सिर्फ चिल्लाने से झूठ सच नहीं हो जाएगा' , लोससभा में राहुल-अखिलेश के सवाल पर बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

Education Minister
SC X@ANI
अंकित सिंह । Jul 22 2024 12:06PM

राहुल ने कहा कि यह पूरे देश के सामने स्पष्ट है कि हमारी परीक्षा प्रणाली में न केवल NEET बल्कि सभी प्रमुख परीक्षाओं में बहुत गंभीर समस्या है। मंत्री (धर्मेंद्र प्रधान) ने खुद को छोड़कर बाकी सभी को दोषी ठहराया है। मुझे तो यह भी नहीं लगता कि वह यहां जो कुछ चल रहा है उसके बुनियादी सिद्धांतों को समझता है।

सोमवार को मानसून सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने अपने तेवर दिखा दिए है। NEET पेपर लीक को लेकर विपक्ष ने लोकसभा में सरकार जमकर घेरा। विपक्ष के नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर सवाल पूछे और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 'प्रश्नकाल' के दौरान सवालों के जवाब दिए। राहुल गांधी ने पेपर लीक को लेकर प्रधान की आलोचना की और कहा कि उन्होंने अब तक पेपर लीक मामले पर "खुद को छोड़कर सभी को दोषी ठहराया है"।

इसे भी पढ़ें: Parliament Session | संसद में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से राहुल गांधी की तीखी नोकझोंक, नीट को लेकर लगाए गये आरोप-प्रत्यारोप

राहुल ने कहा कि यह पूरे देश के सामने स्पष्ट है कि हमारी परीक्षा प्रणाली में न केवल NEET बल्कि सभी प्रमुख परीक्षाओं में बहुत गंभीर समस्या है। मंत्री (धर्मेंद्र प्रधान) ने खुद को छोड़कर बाकी सभी को दोषी ठहराया है। मुझे तो यह भी नहीं लगता कि वह यहां जो कुछ चल रहा है उसके बुनियादी सिद्धांतों को समझता है। नेता प्रतिपक्ष ने पेपर लीक के कारण प्रभावित छात्रों की चिंताओं को उठाया और कहा कि वे आश्वस्त हैं कि देश की परीक्षा प्रणाली "धोखाधड़ी" है। उन्होंने कहा कि देश के लोग अब मानते हैं कि अगर कोई व्यक्ति अमीर है, तो वह "परीक्षा प्रणाली खरीद सकता है"।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुद्दा यह है कि देश में लाखों छात्र हैं जो इस बात से बेहद चिंतित हैं कि क्या हो रहा है और जो आश्वस्त हैं कि भारतीय परीक्षा प्रणाली एक धोखाधड़ी है। लाखों लोगों का मानना ​​है कि अगर आप अमीर हैं और आपके पास पैसा है तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली खरीद सकते हैं और यही भावना विपक्ष की भी है...। अखिलेश यादव ने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार 'पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाएगी।' उन्होंने कहा कि पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाएगी ये सरकार... कुछ सेंटर तो ऐसे हैं जहां 2000 से ज्यादा छात्र पास हुए हैं। जब तक ये मंत्री (शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान) हैं, छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा। 

इसे भी पढ़ें: NEET पेपर लीक: CBI को मिली बड़ी सफलता, दो मेडिकल छात्र समेत 3 को किया गिरफ्तार

शिक्षा मंत्री ने राहुल गांधी की 'धोखाधड़ी' वाली टिप्पणी को लेकर उन्हें निशाने पर लिया और कहा कि यह निंदनीय है। उन्होंने कहा, "सिर्फ चिल्लाने से झूठ सच नहीं हो जाएगा। विपक्ष के नेता का यह कहना कि देश की परीक्षा प्रणाली बकवास है, बेहद निंदनीय है...।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़