मणिपुर: तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार जब्त

weapons
प्रतिरूप फोटो
creative common

पुलिस ने उनके पास से एक एके राइफल, उसकी एक मैगजीन और पांच कारतूस, एक इंसास राइफल, उसकी तीन मैगजीन और 15 कारतूस, एक कार्बाइन, उसकी दो मैगजीन और 140 कारतूस तथा एक इंसास एलएमजी मैगजीन बरामद की।

मणिपुर पुलिस ने इंफाल पश्चिम जिले में एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से अत्याधुनिक हथियार तथा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि कांगलेई यावोल कानबा लुप (केवाईकेएल) संगठन से जुड़े तीनों लोगों को लीरेनकाबी बाजार से गिरफ्तार किया गया और उनकी पहचान जितेन साना आरके (40), ताखेलचंगबाम इबोहानबी (49) और अहीबाम जिमसन (28) के रूप में की गई है।

पुलिस ने उनके पास से एक एके राइफल, उसकी एक मैगजीन और पांच कारतूस, एक इंसास राइफल, उसकी तीन मैगजीन और 15 कारतूस, एक कार्बाइन, उसकी दो मैगजीन और 140 कारतूस तथा एक इंसास एलएमजी मैगजीन बरामद की। इसके अलावा, उन्होंने एक चार पहिया वाहन, छह सिम कार्ड के साथ तीन मोबाइल फोन और दो आधार कार्ड भी जब्त किए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़