Delhi Airport पर घने कोहरे के कारण करीब 30 उड़ानों में विलंब, दो का मार्ग परिवर्तित

flights
ANI

सीएटी-3 दृश्यता काफी कम होने पर उड़ानों के संचालन से संबंधित है। डीआईएएल ने कहा, ‘‘यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए खेद है।

दिल्ली हवाई अड्डे पर मंगलवार को सुबह घने कोहरे के कारण दो उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया और करीब 30 उड़ानों में देरी हुई। एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो और स्पाइसजेट एयरलाइन की एक-एक उड़ान को जयपुर भेजा गया।

दिल्ली हवाई अड्डे की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 30 उड़ानों में देरी हुई है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लगभग सुबह साढ़े सात बजे कोहरे की चेतावनी देते हुए कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे पर आगमन और प्रस्थान जारी रहने के दौरान, सीएटी-3 के अनुरूप नहीं होने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।

सीएटी-3 दृश्यता काफी कम होने पर उड़ानों के संचालन से संबंधित है। डीआईएएल ने कहा, ‘‘यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। किसी भी असुविधा के लिए खेद है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़