रूस के आक्रमण के बाद से करीब नौ हजार यूक्रेनी सैनिकों की मौत

Ukrainian army
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

रूस के फरवरी के आखिर में यूक्रेन पर हमला करने के बाद से करीब नौ हजार यूक्रेनी सैनिक युद्ध में मारे गए हैं। यूक्रेन की सेना के प्रमुख जनरल वेलेरी जालुज्नी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अब भी युद्ध खत्म होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि निकोपोल में सोमवार को रूसी गोलाबारी में चार लोग घायल हो गए।

निकोपोल (यूक्रेन), 24 अगस्त (एपी) रूस के फरवरी के आखिर में यूक्रेन पर हमला करने के बाद से करीब नौ हजार यूक्रेनी सैनिक युद्ध में मारे गए हैं। यूक्रेन की सेना के प्रमुख जनरल वेलेरी जालुज्नी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अब भी युद्ध खत्म होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। जनरल वेलेरी जालुज्नी ने एक कार्यक्रम में कहा कि यूक्रेन के कई बच्चों की देखभाल करने की जरूरत है क्योंकि ‘‘उनके पिता अग्रिम पंक्ति पर तैनात हैं और उनमें से करीब 9,000 नायक जान गवां चुके हैं।’’ वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि निकोपोल में सोमवार को रूसी गोलाबारी में चार लोग घायल हो गए।

नाइपर नदी पर बसे इस शहर में 12 जुलाई से रूसी हमले तेज होने के बाद हालात खराब हैं, यहां 850 इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं और उसकी करीब आधी आबादी शहर छोड़कर जा चुकी है। निकोपोल में अपने तबाह हो चुके चार मंजिला मकान के बाहर खड़ीं लीउदमाइला शिशकिना (74) ने कहा, ‘‘ मैं रूस से नफरत करती हूं।’’ शिशकिना के मकान की एक भी दीवार नहीं बची है। 10 अगस्त को हुए विस्फोट में वह घायल हो गईंऔर उनके पति एंतोली (81) की मौत हो गई। शिशकिना के बेटे पावलो ने कहा, ‘‘ द्वितीय विश्व युद्ध ने भी मेरे पिता को मुझसे नहीं छीना, लेकिन रूसी युद्ध ने उन्हें छीन लिया।’’

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, रूस के 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू करने के बाद से 5,587 यूक्रेनी नागरिक मारे गए हैं, जबकि 7,890 अन्य लोग घायल हुए हैं। हालांकि, इस अनुमानित आंकड़े के असल आंकड़े से काफी कम होने की आशंका है। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने सोमवार को बताया कि रूसी कार्रवाई शुरू होने के बाद से कम से कम 972 यूक्रेनी बच्चे मारे गए या घायल हुए। यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक कैथरीन रसेल ने बताया कि ये संयुक्त राष्ट्र द्वारा सत्यापित आंकड़े हैं लेकिन ‘‘ हमारा मानना है कि वास्तविक संख्या बहुत अधिक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़