एनडीआरएफ ने गंगा में डूब रहे एक ही परिवार के नौ सदस्यों को बचाया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 6 2025 6:04PM
एनडीआरएफ की टीम को नदी में उतरने और परिवार को सुरक्षित बचाने का निर्देश दिया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद टीम ने गंगा नदी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। नाव पर सवार लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।
महाकुम्भ मेले के दौरान मेला क्षेत्र में तैनात राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने सोमवार को सतर्कता और कुशलता का शानदार उदाहरण पेश करते हुए गंगा नदी में डूब रहे एक ही परिवार के नौ सदस्यों को बचाया लिया।
एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बल के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज कुमार शर्मा सोमवार को अरैल घाट का दौरा करने पहुंचे थे, तभी उन्होंने देखा कि नाव में सवार नौ लोग तेज धारा में अनियंत्रित होकर फंस गए थे और वे मदद के लिए शोर मचा रहे थे।
उन्होंने बताया कि बीच धारा में फंसे लोगों की पुकार सुनकर शर्मा ने तुरंत एनडीआरएफ की टीम को नदी में उतरने और परिवार को सुरक्षित बचाने का निर्देश दिया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद टीम ने गंगा नदी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। नाव पर सवार लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़