NCP ने नामंजूर किया Sharad Pawar का इस्तीफा, प्रफुल्ल पटेल बोले- उनके फैसले से हम सब हैरान

Sharad Pawar
ANI
अंकित सिंह । May 5 2023 12:03PM

बैठक के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार जी ने 2 मई को अचानक अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए और नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए पार्टी नेताओं की एक समिति नियुक्त की। आज हमने समिति की बैठक की।

शरद पवार के एनसीपी प्रमुख के पद से इस्तीफे के बाद आज पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई। पार्टी की बैठक में  शरद पवार के इस्तीफे को नामंजूर किया गया। एनसीपी की कोर कमेटी ने पार्टी प्रमुख शरद पवार से पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है। बैठक के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार जी ने 2 मई को अचानक अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए और नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए पार्टी नेताओं की एक समिति नियुक्त की। आज हमने समिति की बैठक की। 

इसे भी पढ़ें: क्या NCP को टूट से बचाने के लिए शरद पवार ने खेला है इस्तीफे का दांव ?

पटेल ने बताया कि मेरे सहित कई नेताओं ने पवार साहब से मुलाकात की और हमने उनसे लगातार अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया क्योंकि इस समय देश और पार्टी को उनकी जरूरत है। उन्होंने कहा कि न केवल राकांपा नेताओं बल्कि पार्टी के अन्य नेताओं और प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी उनसे पार्टी प्रमुख बने रहने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि पवार ने पार्टी के अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ने की इच्छा व्यक्त की। हम सर्वसम्मति से इस्तीफे को खारिज करते हैं। हम सर्वसम्मति से निर्णय लेते हैं कि हम उनसे पार्टी अध्यक्ष के रूप में बने रहने का अनुरोध करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: शरद पवार के इस्तीफे पर बोले सलमान खुर्शीद, पार्टी के अपने-अपने तरीके होते हैं

पटेल ने कहा कि दुख है और परेशान हैं। हम इसे नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते। शरद पवार ने जो भी निर्णय लिया उन्होंने हमें भरोसे में नहीं लिया। एनसीपी के एक कार्यकर्ता ने खुद पर केरोसिन उड़ेल लिया, लेकिन पार्टी मुख्यालय के अंदर अन्य लोगों ने उसे रोक लिया। इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि पद से हटने का उनका फैसला पार्टी का भविष्य और नया नेतृत्व बनाने के लिए लिया गया है। उनका यह दावा तब आया जब पार्टी कार्यकर्ता लगातार यह मांग कर रहे थे कि पवार अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़